नामांकन के बाद राहुल गांधी ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा-मेरी मां ने मुझे सौंपी कर्मभूमि, अमेठी-रायबरेली दोनों मेरा परिवार
लखनऊ, अमृत विचार। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। बता दें कि इसके पहले पार्टी कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने किया। नामांकन से पहले प्रमोद तिवारी सहित यूपी कांग्रेस के सभी बड़े नेता रायबरेली में मौजूद रहे। अपने नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक भावुक सन्देश लिखा है। उन्होंने लिखा- रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है।
अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।
रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 3, 2024
मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है।
अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी… pic.twitter.com/g4E94zuOVf
