Farrukhabad: पत्नी से विवाद के चलते ई-रिक्शा चालक ने लगाई फांसी; पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पत्नी से विवाद के चलते ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहर कोतवाली के मोहल्ला पल्ला तालाब पश्चिम निवासी 27 वर्षीय राजीव राठौर पुत्र राकेश कुमार ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता था। उसका पत्नी सलोनी से विवाद चल रहा था। जिसके चलते पत्नी मायके कमालगंज चली गयी। राजीव की माँ मुन्नी देवी ने बताया कि राजीव की पत्नी सलोनी नें पल्ला चौकी में शिकायत की। 

उसके बाद मायके चली गयी। उसी विवाद के चलते राजीव तनाव में आ गया। मुन्नी देवी के अनुसार रात में राजीव नें खाना खाया और ऊपरी मंजिल पर बने अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब राजीव की माँ उसको उठाने गयी तो वह पत्नी की साड़ी से पंखे पर लटक रहा था । 

मौके पर पल्ला चौकी प्रभारी योगेश कुमार व शहर कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा मौके पर पंहुचे और जांच की। शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि जांच की जा रही है। मृतक शराब पीने का आदी था और पत्नी से विवाद चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Etawah: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किसान की मौत, पत्नी और भाई गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार