बरेली: गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने किया Road Show, बोले- इस बार चल रही परिवर्तन की हवा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

'बीजेपी सरकार रोजगार, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दों पर बिफल रही'

बरेली, अमृत विचार। बरेली लोकसभा क्षेत्र से सपा व इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने आज भी शहर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को झूठी और जुमलेबाज पार्टी करार दिया है। वहीं रोड शो में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने जनता से इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में वोट गए। 

इस दौरान सपा-कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह से बिफल रही है। इसके साथ ही जनता अब बीजेपी के झूठे इरादों को पहचान चुकी है। गठबंधन प्रत्याशी ने आगे कहा कि इस बार देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, जिसको जनता समझ चुकी है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में सड़कों पर उतरे भाजपाई, की वोट देने की अपील

संबंधित समाचार