Kannauj: मंच व पंडाल तैयार, गृहमंत्री की जनसभा के लिए तैयारियां हुईं पूरी, भाजपाइयों ने लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज (तिर्वा), अमृत विचार। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री की जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। वे चौथे चरण में कन्नौज में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिये चुनावी जनसभा करने आ रहे हैं। चुनाव से पहले जिले में किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता की ये पहली जनसभा है। 

इससे पहले बिधूना में मुख्यमंत्री ने जनसभा की थी जबकि पीएम मोदी ने इटावा से ही प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की थी। जनसभा में 50 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटने का दावा भाजपा नेता कर रहे हैं। मंच व पंडाल तायार हो गया है। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया समेत भाजपाइयों तथा एसपी अमित आनंद ने मातहतों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पांडाल कन्नौज

प्रचार के अंतिम दिन आएंगे मुख्यमंत्री

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 13 मई को होना है। इसके चलते 11 मई की शाम को प्रचार का धूमधड़ाका थम जाएगा। पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि प्रचार के अंतिम दिन ही यहां एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे और रोडशो करके जनता के बीच ‘कमल’ का प्रचार कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। इसको लेकर भी सत्ता पक्ष की तरफ से तैयारी किए जाने की खबर है। फिलहाल इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: सियासी पारा चरम पर; कल शहर में आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, राहुल व अखिलेश इस दिन करेंगे जनसभा...

 

संबंधित समाचार