दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा अलर्ट और जानकारी के लिए व्हाट्सएप चैनल किया शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को सुरक्षा अलर्ट,महत्वपूर्ण समाचार और दिल्ली पुलिस विभाग के त्वरित अपडेट की जानकारी देने के लिए मंगलवार को व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया,“ हमारा मानना है कि यह लोगों के साथ हमारे जुड़ाव को बढ़ाएगा और महत्वपूर्ण जानकारी को समय पर और कुशल रूप से साझा करने की हमारी क्षमता में सुधार लाएगा।

व्हाट्सएप चैनल पुलिस और जनता के बीच संचार की एक सीधी रेखा प्रदान करेगा, जिससे घटनाओं, सलाह और सुरक्षा सलाह पर सही समय पर अपडेट प्राप्त हो सकेगा।” बयान में कहा गया कि चैनल से जुड़ने से लोगों को दिल्ली पुलिस द्वारा नियमित रूप से त्वरित अपडेट प्राप्त होंगे। बयान में कहा गया,“हमें विश्वास है कि यह नया व्हाट्सएप चैनल लोगों के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगा। हम सभी लोगों को इस मूल्यवान संचार साधन का लाभ उठाने और जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग का एक्स को कर्नाटक भाजपा का पोस्ट तुरंत हटाने का निर्देश, जानें वजह

संबंधित समाचार