लखनऊ में पत्नी ने की पति की हत्या, अवैध सम्बन्ध का है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी से सटे मलिहाबाद इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ के कुशभरी गांव में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। मृतक प्रदीप को पत्नी के उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंधों की जानकारी मिल गई थी। जिसका उसने विरोध किया।

पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी रेखा ने अपने साथी सोनू पाल और राजू रैदास के साथ मिलकर प्रदीप की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: खाकी के दामन पर लग रहे रिश्वतखोरी के सबसे ज्यादा दाग, राजस्वकर्मियों पर कार्रवाई का आंकड़ा भी है दूसरे पायदान पर

संबंधित समाचार