अतीक-अशरफ हत्याकांड: टली सुनवाई, कोर्ट में नहीं हाजिर हुए गवाह, 24 मई को होगी अगली पेशी

अतीक-अशरफ हत्याकांड: टली सुनवाई, कोर्ट में नहीं हाजिर हुए गवाह, 24 मई को होगी अगली पेशी

प्रयागराज, अमृत विचार। अस्पताल परिसर में मारे गए अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या मामले में होने वाली सुनवाई फिर एक बार टल गयी है। अगली सुनवाई 24 मई को होगी। मामले में तीनों आरोपित शूटर चित्रकूट जेल में बंद है। जिनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में कराई गयी। 
 
बहुचर्चित अतीक अशरफ हत्याकांड के विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को जिला न्यायालय में फास्ट ट्रैक कोर्ट में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई। हत्याकांड के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी सनी उर्फ मोहित सिंह और अरुण मौर्य की पेशी चित्रकूट जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के पेश हुए। तीनों शूटरो पर हस्ताक्षर कराए जाने के लिए कोर्ट से आदेश जेल भेज चुका है। शुक्रवार को पेशी के दौराजलन फिर एक बार गवाह पेश नहीं हो सके। 

सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मृत्युंजय त्रिपाठी के मुताबिक पूर्व तारीख पर गवाह पेश नहीं हो पाए थे। इसलिए अदालत ने गवाही के लिए 10 मई की तारीख दी थी। आज सुनवाई फिर टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 मई को
 की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बलरामपुर: हत्या के तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, लगाया अर्थदंड