Kannauj: बच्चों ने किया मतदान, अध्यापकों ने गिने वोट, स्कूल में मॉक ड्रिल से समझाई गई निर्वाचन प्रक्रिया

Kannauj: बच्चों ने किया मतदान, अध्यापकों ने गिने वोट, स्कूल में मॉक ड्रिल से समझाई गई निर्वाचन प्रक्रिया

कन्नौज (गुरसहायगंज), अमृत विचार। पूर्वी बाईपास स्थित रोजवेल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को नगर के निर्वाचन प्रक्रिया ड्रिल के माध्यम से कराई गई। इसके माध्यम से बच्चों को लोक सभा निर्वाचन की जानकारी दी गई। चुनाव प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी जान्हवी पाल, मतदान अधिकारी प्रथम कंचन यादव, मतदान अधिकारी द्वितीय वैष्णवी यादव, मतदान अधिकारी तृतीय जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पोलिंग पार्टी ने बूथ पर महिला एवं पुरूष की अलग-अलग पंक्ति लगवाई। 

कृष्णा, अचल, नैतिक, अन्हा, सौम्या आदि ने बूथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई। भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अनंत श्रीवास्तव (चुनाव चिन्ह-पतंग), भारतीय प्रजा पार्टी के उम्मीदवार उमेर, लोक हित पार्टी के असरा, जनमानस पार्टी के आयुषी ने प्रचार कर मतदान की अपील की। पोलिंग पार्टी ने सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रारम्भ कराई। प्रत्येक 30 मिनट पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामित पारुल यादव ने सूचना प्राप्त की। वोटिंग के बॉक्स को सीलकर जमा कराया गया। 

इसके बाद अध्यापकों ने वोट गिने जिसमें भारतीय समाज पार्टी के अनंत श्रीवास्तव ने सबसे अधिक मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। लोक सभा चुनाव-2024 की ड्रिल का संचालन दिनेश चंद्र शुक्ला, विकास यादव, चांद आलम, शिवम शुक्ला ने किया। इस दौरान अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य निखिल कुमार श्रीवास्तव, आलम, अपर्णा शुक्ला, प्रीती यादव, पारुल, विनीता, अंशिका यादव, इल्मा इदरीश आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: स्वास्थ्य कर्मियों की लगी चुनाव में ड्यूटी; इमरजेंसी सेवाएं होंगी प्रभावित, विभाग में मचा हड़कंप