Bareilly News: 121 कॉलेजों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं बरेली कॉलेज में नहीं होंगी, बताई समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को दूसरे कॉलेजों को भी केंद्र बनाने के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में 121 महाविद्यालयों के छात्रों की प्रयोगात्मक और मौखिकी परीक्षा नहीं कराई जाएगी। अब दूसरे कॉलेजों में भी केंद्र बनाए जाएंगे। कुलपति ने शुक्रवार को बरेली कॉलेज के शिक्षकों की शिकायत के बाद परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार को समाधान के निर्देश दिए।

बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने 121 कॉलेजों की परीक्षा न कराने, जल्द ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान परीक्षाओं और प्रयोगात्मक परीक्षा के बैच में आ रही दिक्कत का विरोध कर प्राचार्य प्रो. ओपी राय का घेराव किया था। इस पर प्राचार्य ने कुलपति से वार्ता की थी। 

शुक्रवार को बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, प्रो. स्वदेश सिंह, प्रो. राजेंद्र सिंह, प्रो. भूपेंद्र सिंह, डॉ. बीनम सक्सेना, डॉ. एनबी सिंह आदि शिक्षकों ने कुलपति से मुलाकात की और सभी समस्याएं बताईं। कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बरेली कॉलेज के अलावा दूसरे कॉलेज में भी केंद्र बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षकों से कहा कि इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान परीक्षाएं करा लें ताकि अगली बार से सत्र समय पर हो जाए। इसके अलावा बैच संबंधी समस्या के समाधान के लिए बरेली कॉलेज अपने स्तर पर बैच बनाकर परीक्षा करा सकेगा।

स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से तीन पालियों में शुरू हो गई। नई शिक्षा नीति के तहत ओएमआर आधारित परीक्षा होने की वजह से कई छात्र जल्द ही केंद्रों से परीक्षा देकर चले गए। बरेली कॉलेज में भी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। वहीं परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने परीक्षा की शुचिता के संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को डिजिटल वाईफाई लॉक में रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र में प्रभारी के अलावा सभी के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होगा। परीक्षा के दौरान 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 75 के उत्तर देने होंगे। अब छात्र का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट बाद तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा बरेली कॉलेज में बीएलएड की परीक्षा में एक छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया।

एमए के व्यक्तिगत छात्रों की मौखिकी परीक्षा की तिथि निर्धारित
बरेली कॉलेज में एमए के व्यक्तिगत छात्रों की मौखिकी परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा में बरेली कॉलेज के अलावा विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित दूसरे महाविद्यालयों के छात्र भी शामिल होंगे। कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो. एसी त्रिपाठी ने बताया कि 11 मई को एमए हिंदी की मौखिकी, 14 मई को इतिहास और 17 मई को समाज शास्त्र और राजनीति शास्त्र और 19 मई को संस्कृत की मौखिकी परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे रहेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली में किशोरी से गैंगरेप, हाथ पैर बांध ट्राली के नीचे फेंका

संबंधित समाचार