स्वतंत्रदेव सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- भाजपा के लिए राजनीति व्यापार नहीं बल्कि एक मिशन

स्वतंत्रदेव सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- भाजपा के लिए राजनीति व्यापार नहीं बल्कि एक मिशन

झांसी। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की महत्वपूर्ण झांसी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के समर्थन में प्रचार के लिए उतरे प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को कहा कि भाजपा का राजनीति में एक गौरवशाली इतिहास रहा है। भाजपा के लिए राजनीति कोई व्यापार नहीं बल्कि एक मिशन है और इसी मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजन के हितों की राजनीति कर रहे हैं। 

यहां लक्ष्मीगार्डन में आयोजत भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में जनहित वादी राजनीति करते हुए लोगों को आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने का काम शुरू किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी काम को न केवल आगे बढ़ा रहे हैं बल्कि उन्होंने जनहित वादी नीति को एक बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है और यह सब इसलिए हो पाया है क्योंकि भाजपा के राजनीति कभी व्यापार नहीं बल्कि एक मिशन रही है। 

विपक्ष पर हमला करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह जब सत्ता में आते हैं तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। हम लोगों के विकास के लिए, उन्हें पक्का मकान दिलाने, पीने का साफ पानी देने, अच्छी सड़के, आधुनिक सुविधाएं देने का काम करते हैं। लोगों तक विकास के फल पहुंचाने में भाजपा कभी किसी तरह का पक्षपात नहीं करती। यह सुविधाएं यदि हिंदुओं को मिली हैं तो मुस्लमानों और अन्य अल्पसंख्यकों को भी समान रूप से दी गयी हैं। 

विपक्ष सत्ता में आते ही तुष्टिकरण की राजनीति करने के साथ बहुसंख्यक समुदाय पर तरह तरह के वर्जनाएं थोप देता है। हिंदुओं के धार्मिक विश्वास पर चोट की जाती है । उन्होंने कहा “ हम भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं जो गरीब कल्याण के लिए सरकार बनाते हैं और सत्ता में आकर गरीबों की सेवा करते हैं।” 

इससे पहले पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि घर घर में जाकर हमें कुंडी बजानी है और हर जन तक प्रधानमंत्री मोदी का प्रणाम पहुंचाना है। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करना हर युवा भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य है। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दिन रात काम करना है। 

युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने कहा कि युवा भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं। पार्टी के हर काम के लिए युवा कार्यकर्ता हमेशा आगे आते हैं और अब प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार इस पद पर पहुंचाने केलिए हर युवा कार्यकर्ता हर घर जाकर मोदी जी का प्रणाम पहुंचाये।

 इस दौरान भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा , सदर विधायक रवि शर्मा, मेयर बिहारी लाल आर्य, शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सहित अन्य गणमान्य और युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों सहित मां की गोली मारकर की हत्या, खुद को भी उड़ाया, इलाके में पसरा सन्नाटा

ताजा समाचार