अयोध्या: अक्षय तृतीया पर भजन संध्या में जमकर झूमें श्याम प्रेमी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भेलसर/अयोध्या, अमृत विचार। अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार देर रात यहां  रुदौली नगर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। एक मैरिज लॉन में आयोजित श्याम भजन संध्या में श्याम प्रेमी जमकर झूमें। नगर के श्री श्याम ताली कीर्तन मंडल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों को गाया गया। 

गणेश वंदना से प्रारंभ हुए कीर्तन में कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है , मुझे अगला जन्म खाटू में देना, अखंड ज्योति है अपार माया श्याम देव की बरबर छाया और जुलुम कर डालो सितम कर डालो जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात झूमते रहे।

कीर्तन मंडल के जुगल किशोर शर्मा, पंकज आर्य, नीरज शर्मा, रोहित कौशल, सूरज सोनी, मनीष वैश्य, आशीष गुप्ता भोलू, मुकेश श्रीवास्तव, विनोद कसौधन, सर्वेश राठौर, संदीप कौशल, राहुल कौशल, आशीष कौशल, अमित गुप्ता मोनू आदि मौजूद रहे। संचालन एवं आभार शैलेंद्र शर्मा व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें -कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने औरैया में किया रोड शो, बोले- BJP सरकार ने बेरोजगारी दी, महंगाई दी और कितना अन्याय किया

 

संबंधित समाचार