कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने औरैया में किया रोड शो, बोले- BJP सरकार ने बेरोजगारी दी, महंगाई दी और कितना अन्याय किया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अखिलेश यादव के रोड शो में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा

औरैया, अमृत विचार। हेलीकॉप्टर से बिधूना कस्बा में पहुंचने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार पर सवार होकर कस्बा के भगत सिंह चौराहे पर पहुंचे। जहां पर पहले से खड़े समाजवादी पीडीए रथ पर चढ़ने के बाद लिफ्ट से रथ की छत पर पहुंचे और हाथ हिलाकर सिर्फ समर्थकों का अभिवादन किया।

जिसके बाद उनका रोड़ शो शुरू हुआ। रथ धीरे धीरे ऐरवाकटरा की ओर चला। इस दौरान सड़क किनारे सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सपा अध्यक्ष रथ की सीट पर बैठ कर हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन करते रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव औरैया की बिधूना विधासभा में रोड शो कर रहे हैं। भगत सिंह चौराहे से रोड शो शुरू होकर ऐरवा कटरा तक 16 किलोमीटर तक जाएगा। बिधूना विधानसभा क्षेत्र कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में आती है, जहां से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। 

अखिलेश यादव ने अपने रोड शो के दौरान कहा- ये जो चुनाव होने जा रहा है, यह न केवल हमारे भविष्य बल्कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य कैसा होगा, उसके लिए भी हो रहा है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, संविधान के भक्षक लोग हैं, और दूसरी तरफ हम सब समाजवादी व इंडिया गठबंधन के लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा- भाजपा सरकार ने बेरोजगारी दी, महंगाई दी और कितना अन्याय किया। कोई वर्ग नहीं बचा, जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो। इन लोगों ने भेदभाव के साथ जितना अन्याय कर सकते हैं किया। आज खुशी है कि इस बार बिधूना और आसपास के लोगों ने कन्नौज व इटावा लोकसभा सीट को भी जीतने का मन बना लिया है।

अखिलेश रोड शो के दौरान  जनता का अभिवादन करते हुए कहा- जब तक वोट न पड़ जाए तब तक आप हमारी मदद करने के लिए घर घर जाकर वोट मांगना। हमारे साथी घर घर जाकर वोट मांगेंगे और समाजवादी पार्टी को जिताएंगे।

अखिलेश ने कहा- अब तो बुजुर्गों का साथ भी पीडीए के साथ है। आज के इस रोड शो में ऐसे लोग दिख रहे हैं, ऐसे बुजुर्ग दिख रहे हैं, जिन्होंने कभी डॉक्टर लोहिया, नेताजी व धनीराम वर्मा के अलावा मुझे भी चुनाव लड़ाया है। आप लोग बिधूना तो देखना ही और साथ ही दिबियापुर को भी देखते रहना।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो के लिए सपा कार्यकर्ता गाड़ियों का काफिले के साथ पहुंचे हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने ऐरवाकटरा रोड पर स्वागत गेट बनाए जाने के साथ होर्डिंग लगाई थी। जिसे प्रशासन ने हटवा दिया। अखिलेश के स्वागत व समर्थन में सड़क के किनारे भीड़ जुटी है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में सीएम योगी बोले- सपा-कांग्रेस कहती है कि भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था...

संबंधित समाचार