बदायूं: मक्का के खेत में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नौ मई सुबह गांव के बाहर जाने की बात कहकर घर से गए थे बृजपाल

बिल्सी, अमृत विचार। दो दिन से लापता किसान का शव गांव के पास मक्का के खेत में पड़ा मिला। लापता होने पर परिजनों ने किसान की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। खेत के पास से गुजर रहे लोगों ने दुर्गंध आने पर खेत में भीतर जाकर देखा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसकी रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा प्रिजर्व किया गया है। 

कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव फतेह नगला निवासी बृजपाल (54) पुत्र सीताराम खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वह नौ मई सुबह किसी से गांव के बाहर जाने की बात कहकर निकले थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। देर शाम तक वापस घर न आने पर परिजनों ने गांव और आसपास के गांवों और रिश्तेदारियों में उनकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस भी बृजपाल की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह खेत पर जा रहे लोगों को एक के खेत के बाहर अजीब सी दुर्गंध आई। किसान खेत के भीतर गए। जहां एक शव पड़ा दिखा। ग्रामीणों शव से दूर चले गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस खेत पर पहुंची। शव बृजपाल का होने का आंदेशा लगाते हुए उनके परिजनों को बुलाया। 

परिजनों ने बृजपाल के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत की वजह से पुष्टि नहीं हुई है। जिसके चलते चिकित्सकों ने बिसरा प्रिजर्व किया है। जिसकी जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिल्सी कोतवाल कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लापता किसान का शव मिला था। पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें मौत की वजह से स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लापता होने के बाद बेटी से हुई थी बात
लापता होने के दिन बृजपाल के पास दोपहर लगभग 12 बजे उनकी बेटी का फोन आया था। परिजनों के अनुसार उस दौरान बृजपाल ने अपनी बेटी से कहा था कि वह उनसे आखिरी बार बात कर रही है। बेटी ने पूछा क्या हुआ तो बृजपाल ने चुप्पी साध ली और फोन बंद कर लिया था।

ये भी पढ़ें- बदायूं: गोकशी करके मांस बेचने के दो आरोपियों पर लगी गैंगस्टर

संबंधित समाचार