Kanpur: हेलो डीसीपी बोल रहा हूं...ठग ने सेवानिवृत एयरफोर्स कर्मी को इस तरह दिया झांसा...ठगे हजारों रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में सेवानिवृत एयरफोर्स कर्मी का संदिग्ध फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड ने 54 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया। मामले में पीड़ित ने बताया कि वह अपने को डीसीपी बताकर बात कर रहा था। इसके बाद साइबर सेल और चकेरी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 
 
चकेरी गांधीग्राम निवासी सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने तहरीर में बताया कि उनके पास आठ अप्रैल की सुबह एक अंजान नंबर से फोन आया। जिसने खुद को डीसीपी शर्मा बताया। कहा कि उनकी एक फोटो यूट्यूब पर वायरल हो रही है। फिर आरोपी ने उन्हें धमकाया, कहा कि घर चकेरी थाना की पुलिस को भेज कर जेल में 12 साल के लिए जेल में डाल दिया जाएगा। फिर आरोपी ने उन्हें कई बार फोन कर दबाव बनाया। 

फिर यूट्यूब पर वायरल हो रही फोटो को हटवाने के लिए एक बबलू नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया। जिसने पीड़ित से फोटो को वायरल करने से रोकने के लिए 5520 और 17 हजार रूपये ऑनलाइन ले लिए। इसके बाद आरोपी डीसीपी शर्मा नाम के व्यक्ति ने फिर फोनकर फेसबुक पर फोटो के वायरल होने से रोकने के लिए लव मेहिल नाम के व्यक्ति को 31.500 रुपये ऑनलाइन भुगतान करा दिया। 

इसके बाद फिर आरोपी ने उन्हें कमीशन काटकर 24 घंटे में रकम वापस होने का झांसा देकर 15,500 रुपये का फिर भुगतान करने को कहा। इस पर पीड़ित ने असमर्थता जताई। मामले में पीड़ित सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी ने यह नहीं बताया ,कि वह किस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कह रहा था। पीड़ित का कहना है कि वह काफी अनुभवी हैं फिर भी उसके झांसे में आ गए। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सात दोस्तों के साथ नहाने गया युवक गंगा में डूबा, मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

 

संबंधित समाचार