बदायूं: बारात में नाराज फूफा का फूटा गुस्सा, पांच लोगों को टक्कर मारकर हुआ फरार...जानिए मामला
शुक्रवार रात उझानी क्षेत्र के एसएस ग्रीन पैलेस में बरेली से आई थी बारात
बदायूं, अमृत विचार। कस्बा उझानी के ग्रीन पैलेज में शुक्रवार रात बरेली से बारात आई थी। बारात चढ़ने के दौरान दूल्हे के फूफा की शराब के नशे में कुछ लोगों से झड़प हो गई। फूफा का गुस्सा आया और वह कार में बैठकर जाने लगे। उन्हें रोकने के लिए कुछ बाराती कार के पास आए लेकिन फूफा ने कार दौड़ा दी। जिससे कार के सामने खड़े पांच लोगों को टक्कर लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव अढ़ौली निवासी एक युवती की शादी जिला बरेली के थाना विशारतगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी युवक से तय की थी। शुक्रवार रात बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित एसएस ग्रीन पैलेस में बारात आई थी। बारात चढ़ रही थी। दूल्हे के फूफा बरेली के कस्बा विशारतगंज निवासी हरेंद्र साहू शराब के नशे में थे। उनका कुछ बारातियों से विवाद हो गया। हरेंद्र साहू ने ग्रीन पैलेस के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। बड़बड़ाते हुए नाराज होकर कार में बैठने जाने लगे।
जिसके बाद बारातियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और कार में जाकर बैठ गए। कार स्टार्ट की। लोगों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए फूफा ने कार दौड़ा दी। कार के सामने खड़े पांच लोगों को टक्कर मारते हुए वहां से चले गए।
मौके पर पर भगदड़ मच गई। हादसे में गांव अढ़ौली निवासी नितिन साहू, रामलीला नगला निवासी आकाश, जिला कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया निवासी नवीन चंद्र, सत्यनारायण, अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उझानी के सीएचसी ले जाया गया। उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किसी की ओर से भी शिकायत नहीं की गई है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: जख्मी होने पर भी घोड़े पर लादी ईंट, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
