मुरादाबाद : घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश, रात में ही थाने पहुंचे थे दंपती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एसएसपी के सामने पेश हुई महिला, घटना के चौथे दिन दर्ज हुई एफआईआर

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में एक किसान परिवार के घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला ने नवाबपुरा के राजपाल, बबलू, राजू और रमेश के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।

महिला ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम की है। उसके घर राजपाल आया था और उसके पति के बारे में पूछने लगा। महिला ने उसे अपने पति के खेत पर जाने की बात बताई थी। फिर आरोपी उसके घर से लौट गया। इसके बाद रात 10 बजे के दौरान राजपाल अपने तीन अन्य साथियों के साथ महिला के घर में घुस आया और गलत नीयत से उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा।

आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे थे। जिस पर महिला ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा। बाद में लोगों के आ जाने पर आरोपियों ने उसे छोड़ा। घटना की जानकारी महिला ने खेत पर अपने पति को भिजवाई। इसके बाद जब उसका पति खेत से आया तो उसने पूरी बात बताई और रात में ही दंपती नागफनी थाने पहुंचे थे। लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही कार्रवाई की। फिर दूसरे दिन महिला और उसका पति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसएसपी के सामने पेश हुए और घटना बताई। 

एसएसपी हेमराज मीना के निर्देश पर नागफनी थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि ये मामला मारपीट का है। महिला ने एसएसपी के यहां पेश होकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिला का ऑटो में छूटा बैग, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता...तबस्सुम जहां बोलीं- थैंक्यू सर

संबंधित समाचार