बरेली: अभी तक थाना प्रभारी को जारी नहीं हो पाया नोटिस, हवा में जांच...जानिए मामला
बरेली, अमृत विचार: फतेहगंज पूर्वी में किशोरी के ट्रेन से कटकर मौत के मामले में थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी की भूमिका की जांच हवा में हो रही है। छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच कर रहे एसपी देहात मानुष पारीक ने अभी तक थाना प्रभारी को नोटिस तक जारी नहीं किया है। दावा किया जा रहा है कि थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया जाएगा।
फतेहगंज पूर्वी की एक किशोरी की बुधवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। किशोरी की मां ने इलाके के ही फरियाद हुसैन पर उसे कॉलेज जाते समय अगवा कर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर ट्रेन के आगे फेंक देने का आरोप लगाया था। फतेहगंज पूर्वी पुलिस को घटना के कुछ ही देर बाद सूचना दे दी गई लेकिन पुलिस रात तक शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में घटना होना बताकर कार्रवाई करने से बचती रही।
मामले में किरकिरी होने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी की भूमिका की जांच करने की जिम्मेदारी एसपी देहात को दी थी। एसपी देहात दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया जाएगा। जिसके बाद उनका बयान लेकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: आंवला सीट से चुनाव में किस प्रत्याशी ने किया कितना खर्च?, जानिए सरकारी आंकड़े
