बरेली: छह साल से लटका मानदेय, तहसील कर्मचारी परेशान
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: तहसील के कर्मचारी करीब छह साल से फसलों की कराई गई क्रॉप कटिंग का भुगतान नहीं होने से परेशान हैं। उनका लाखों रुपये का मानदेय लटका हुआ है। सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को एडीएम प्रशासन दिनेश को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। एडीएम ने जल्द ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि वर्ष 2017-18 में क्रॉप कटिंग कराई गई थी। इसमें सदर, आंवला, नवाबगंज, मीरगंज, बहेड़ी, फरीदपुर तहसील में तैनात रहे लेखपालों को लगाया गया था लेकिन अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
काफी संख्या में लेखपाल प्रमोशन पाकर कानून गो बन गए, जबकि काफी लोग सेवानिवृत्त भी हो गए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों ने चिकित्सा पूर्ति की भी मांग की है। इस दाैरान वेदराम सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, भगवान दास, रमेश चंद्र, महेश चंद्र रस्तोगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: दो बच्चो की मां पड़ोसी को दे बैठी दिल, मौका मिलते ही प्रेमी संग फरार...पति ने लगाई गुहार
