रामपुर: सपा नेता आजम और रिटायर्ड सीओ सहित छह लोगों ने दर्ज कराए बयान

रामपुर: सपा नेता आजम और रिटायर्ड सीओ सहित छह लोगों ने दर्ज कराए बयान

रामपुर, अमृत विचार: डूंगरपुर के एक मामले में सपा नेता आजम खां और रिटायर्ड सीओ आले हसन सहित छह आरोपियों ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 17 मई की तारीख लग गई है।

गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को सपा नेता आजम खां के इशारे पर खाली कराने का आरोप लगा था। जिसमें सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार  में कई मुकदमें दर्ज हुए थे। जिसमें  सपा नेता आजम खां,रिटायर्ड सीओ आलेहसन खां सहित काफी लोग शामिल थे। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में कोर्ट में चल रही थी। 

बुधवार को केस संख्या 576 में सीतापुर जेल में बंद आजम खां और  जिला कारागार में बंद रिटायर्ड सीओ आलेहसन सहित छह लोगों  ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 17 मई को सुनवाई होगी। एडीजीसी कुमार सौरभ ने बताया कि केस संख्या 576  में आजम खां,आले हसन सहित छह आरोपियों ने बयान दर्ज कराए हैं।

यह भी पढ़ें- रामपुर: आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने फंदे पर  लटककर दी जान