लखीमपुर-खीरी: चोरों ने मकान पर बोला धावा, नगदी-जेवर समेत करीब दस लाख रुपये का सामान ले उड़े
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अपराधों पर अंकुश लगाने में थाना खीरी पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन चोरी का आंकड़ा कम रहे। इसके लिए पुलिस रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करती है। दर्ज भी की तो उसमें भी बड़ा खेल करती है।
बुधवार की रात चोरों ने मोहल्ला डीहपुर के एक मकान पर धावा बोल दिया। चोर नगदी-जेवर समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
मोहल्ला डीहपुर निवासी मुशीर अंसारी के घर बुधवार की रात चोर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी सेफ, बक्से आदि का ताला तोड़ दिया। चोर हजारों रुपये की नगदी, जेवरत, कीमती कपड़े समेत करीब दस लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए हैं। घटना की जानकारी सुबह हुई। इससे पूरे नगर में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि थाना खीरी क्षेत्र में चोर पिछले कई महीनों से सक्रिय हैं। नगर समेत पूरे क्षेत्र में चोर तीन महीने के भीतर 15 से अधिक घरों को खंगाल चुके हैं। इनमें से पुलिस ने करीब आठ स्थानों पर हुई चोरी की वारदात ही दर्ज की है, लेकिन इन वारदातों का भी अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।
नगरवासी बताते हैं कि पुलिस देर शाम तो कस्बे के प्रमुख चौराहों पर दिखती है, लेकिन आधी रात के बाद न तो हूटरों की आवाज आती है और न ही पुलिस घूमती दिखती है। इससे अपराधी बेखौफ होकर लगातारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: तीन लाख रुपए रखे थैले के गायब होने के मामले की रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू