गोंडा-सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में मतदान संपन्न कराएगी खीरी पुलिस, 2805 पुलिसकर्मी रवाना
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: लोकसभा चुनावे के पांचवे, छठे और सातवें चरण में होने वाले मतदान में खीरी पुलिस के जवानों की शांति व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई है। यह जवान गोंडा, सिद्धार्थनगर व कुशीनगर में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे। एसपी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में 4 निरीक्षकों, 157 उप निरीक्षकों और 2805 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों को चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया और हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

लोकसभा चुनाव का पांचवे चरण के लिए 20 मई को लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कोशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में 20 मई को मतदान होना है। छठे चरण में 25 मई को सुल्तानपुर, फूलपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, आंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरगंज, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर भदोही, सातवें चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रार्बटसगंज में एक जून को मतदान होगा।
पांचवे, छठे और सातवें चरण में संपन्न होने वाले जनपद गोंडा, सिद्धार्थनगर एवं कुशीनगर में होने वाले मतदान में खीरी पुलिस की शांति व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई है। पंचम चरण में 01 निरीक्षक, 63 उपनिरीक्षक, 956 हेडकांस्टेब/कांस्तबल (सशस्त्र) व 94 हेडकांस्टेबल, कांस्टेबल (निःशस्त्र) व छठे चरण में 01 निरीक्षक 51 उपनिरीक्षक 948 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल (सशस्त्र) व सातवें चरण में 01 निरीक्षक, 43 उपनिरीक्षक, 646 हेडकांस्टेबल/कांस्टेबल (सशस्त्र) को लगाया गया है।
शुक्रवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने चुनावी ड्यूटी में लगे जवानों को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। एसपी ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश बताए। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करें। अत्यधिक गर्मी के मौसम के कारण अधिक से अधिक तरल व पौष्टिक आहार लेकर अपने आप को स्वस्थ रखें। पुलिसकर्मियों को फल व पानी की बॉटल वितरित कराई। इस दौरान एएसपी (पश्चिमी) नैपाल सिंह, सीअो धौरहरा, चुनाव सेल प्रभारी शिवाजी दुबे आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में चार लोगों पर FIR, मतदान के दिन पूर्व प्रधान पर हुआ था जानलेवा हमला
