Kanpur: अपनी रोडवेज बस से कुचल गया चालक; हेडलाइट ठीक करते समय सेल्फ दबने से हुआ हादसा
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में स्थित चुन्नीगंज बस अड्डे में शनिवार सुबह उस समय हडकंप मच गया जब बस की खराब हेड लाइट ठीक करा रहे चालक ने गलती से सेल्फ दबा दिया। इससे बस आगे बढ़ते हुए सीधे चालक को कुचलते हुए पिलर में टकरा गई।
इस दौरान काम कर रहे कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बस अड्डे में हडकंप मच गया। आनन-फानन कर्मचारियों ने दौडकर बस को संभालने की कोशिश की और सेल्फ बंद किया। नाजुक हालत में कर्मचारियों ने चालक को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
आजमगढ़ के ददरा तिलापुर निवासी 54 वर्षीय मोतीलाल यादव चुन्नीगंज बस अड्डे पर चालक के रूप में तैनात थे। वह कानपुर से हरिद्वार की बस चलाते थे। परिवार में पत्नी राधा यादव, बेटा जय सिंह और जसवंत सिंह है। शनिवार सुबह करीब आठ बजे वापस आए थे। कर्मचारियों ने बताया कि करीब 9:30 बजे मोतीलाल इलेक्ट्रिकल सेक्शन के सामने अपनी बस की खराब हेडलाइट को एक इलेक्ट्रीशियन से ठीक करा रहे थे।
इस दौरान इलेक्ट्रीशियन ने बस की हेड लाइट जलाने को कहा। जिस पर उन्होंने खिड़की से हाथ डालकर चालू करने की कोशिश की तो वह सेल्फ में पड़ गया। जिस गेयर में खड़ी बस चालक मोतीलाल को कुचलते हुए सीधे पिलर में घुस गई। आनन फानन में वहां पर मौजूद कर्मचारी भागे और बस को बंद किया। इसके बाद बस में फंसे चालक मोतीलाल को किसी तरह से निकाला और उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए।
वहां पर डॉक्टर ने इलाज करना शुरू किया की थोड़ी देर बाद उनकी सांस उखड़ने लगी। हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने उन्हें आईसीयू में डाल दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे के तुरंत बाद रोडवेज विभाग के अधिकारी परिजनों को ढांढस और सांत्वना देने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
