Auraiya News: इटावा से कानपुर सेन्ट्रल जा रही मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम, रेलवे स्टेशन पर रोका गया

इटावा से कानपुर सेन्ट्रल जा रही मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम

Auraiya News: इटावा से कानपुर सेन्ट्रल जा रही मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम, रेलवे स्टेशन पर रोका गया

औरैया, अमृत विचार। हावड़ा-दिल्ली रूट पर रविवार को इटावा से कानपुर सेन्ट्रल जा रही मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम हो गए। मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम होने की जानकारी रेलकर्मियों ने कंचौसी स्टेशन स्टाफ को दी। मालगाड़ी को आनन-फानन कंचौसी में मेन लाइन पर रोका गया। रेलवे की तकनीकी टीम ने जाम ब्रेक शू ठीक कर ट्रेन को करीब आधे घंटे बाद गंतव्य की ओर रवाना किया। 

मालगाड़ी डाउन लाइन में कंचौसी स्टेशन से पास हो रही थी। इस दौरान गार्ड से तीसरे वैगन के ब्रेक शू जाम होने से अचानक रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। ट्रैक पर कार्य कर रहे रेलवे कर्मियो और मालगाड़ी के गार्ड ने इसकी सूचना कंचौसी स्टेशन अधीक्षक को दी। ट्रेन कंचौसी में रुकवा दी गई। 

वहीं, घटना की जानकारी टूंडला व इटावा स्टेशन कंट्रोल को दी गई। रेलवे तकनीकी स्टाफ की टीम ने ब्रेक शू को ठीक किया।सब कुछ ठीक होने पर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पीछे आ रही एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर एक से पास करवाया गया। स्टेशन अधीक्षक  दरबारी कुमार के अनुसार मालगाड़ी मेन लाइन में लेने से अन्य ट्रेनों का संचालन बाधित नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- Kanpur Theft: चोरों ने चार दुकानों के शटर तोड़े...दाे दुकान में की चोरी, दो में रहे असफल, जांच में जुटी पुलिस