अमरोहा : स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही गर्मी, अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अस्पताल में लाइल में लगे मरीज

अमरोहा। गर्मी के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। भीषण गर्मी के कारण बुखार, उल्टी-दस्त सहित संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। आम दिनों के मुकाबले अब जिला अस्पताल अधिक लोगों की ओपीडी होती रही है। जिसके चलते ओपीडी कराने के लिए मरीजों लंबी कतार देखी जा सकती है।

जिले में भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान है। बच्चां से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति गर्मी व बदलते मौसम के कारण बीमार पड़ रहे है। जिससे अस्पतालों में मरीजां की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल खुलते ही ओपीडी कराने को डायरिया व बुखार के मरीजों की लंबी कतारें लगी दिखाई दीं। पर्चा बनवाने से लेकर चिकित्सक से परामर्श और दवा लेने तक के लिए मरीजों को मशक्कत करनी पड़ी।

अमरोहा शहर सीएचसी में भी बुखार के मरीजों की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक गर्मी के चलते डायरिया होने की ज्यादा संभावना रहती है। बदलते मौसम में साफ-सफाई, खानपान और रहन-सहन में लापरवाही के कारण बीमारियों का ग्राफ बढ़ा हुआ है। ऐसे में लोगों को आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। गमछा, मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ गौरव मुदगल ने बताया कि गर्मी में बच्चां को डायरिया व उल्टी दस्त की ज्यादा समस्याएं रहती है। गर्मी में बच्चां से लेकर बड़ों तक में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। बुखार या अन्य संक्रमण होने पर जांच करा कर चिकित्सकां से परामर्श लेकर दवा खाएं।

ये भी पढ़ें :अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त

संबंधित समाचार