रामपुर: पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति को पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। रंजिश के चलते पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति को पीट दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पीड़ित की पत्नी सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया महतो निवासी अजमेर सिंह का कहना है कि 30 अप्रैल की दोपहर को मेरा अपनी पत्नी सर्वजीत कौर से पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर सर्वजीत  कौर ने रुद्रपुर रोड पर स्थित बाटिरा रेस्टोरेंट के पास मेरे साथ गाली-गलौज कर दी। 

विरोध करने पर उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर अजमेर सिंह की पिटाई करवा दी। मार-पीटकर आरोपी मौका पाकर भाग गए। उसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सर्वजीत कौर, नवजोत सिंह, कुलदीप सिंह और एक अज्ञात सहित चार पर केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढे़ं- रामपुर : पड़ोसी के घर बीच-बचाव करने गए युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती...चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार