शाहजहांपुर: मां के साथ खेत पर गई छात्रा को सांड ने पटककर मार डाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जैतीपुर क्षेत्र में सांड ने मां के साथ खेत पर पहुंची छात्रा पर हमला बोल दिया। उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। घायल छात्रा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

जैतीपुरक्षेत्र के गांव जौरा टाटराबाद निवासी नन्हेलाल की 13 वर्षीय बेटी शांति सोमवार को अपनी मां सत्यवती के साथ गांव से कुछ दूर स्थित खेत पर फसल की रखवाली करने गई थी। शाम करीब चार बजे खेत में सांड पहुंच गया। फसल को बचाने के लिए शांति ने डंडा लेकर सांड को भगाने की कोशिश की, तभी सांड हमलावर हो गया। उसने शांति को उठाकर जमीन में पटक दिया। जिससे वह घायल हो गई। 

मां ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम करने वाले लोग आ गए और सांड को भगाया। इसके बाद परिजन उसे नगर के निजी अस्पताल लेकर गए। जहां रात करीब दस बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, दंपती समेत पांच घायल

 

संबंधित समाचार