Kanpur Theft: चोरों के हौसले बुलंद...मंदिर में ताला तोड़ कर चोरी का किया प्रयास, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

कानपुर में मंदिर में ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया

Kanpur Theft: चोरों के हौसले बुलंद...मंदिर में ताला तोड़ कर चोरी का किया प्रयास, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र के कुंदौली गांव के बाहर बने मंदिर व बगल में बने क्लीनिक में ताला तोड़ के बीती रात चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें दान पात्र मे रकम न होने के चलते सिलेंडर लेकर चोर फरार हो गए।

साढ़ थानाक्षेत्र के कुंदौली गांव के बाहर बने आनंद धाम मंदिर से देर रात मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी का किया प्रयास किया गया। लेकिन मंदिर में रखे दान पत्र में कोई किसकी प्रकार का धन नही था। वहीं पर धर्मशाला का ताला तोड़ कर छत के कमरे का ताला तोड़ कर एक गैस सिलेंडर चोर ले गए। 

घर के अंदर सभी जगह चोरों ने खोजबीन किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा, तब चोर सिलेंडर लेकर फरार हो गए। जब डाॅक्टर धीरेंद्र सुबह पांच बजे अपनी क्लीनिक पहुंचे तो मंदिर व धर्मशाला का ताला टूटा देखा। साढ़ पुलिस को सूचना दी। मौके पर साढ़ पुलिस ने पहुंच कर चोरों की तलाश शुरू की। फिलहाल धर्मशाला के मालिक ने बताया की सिर्फ सिलेंडर ही चोर ले गए है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: रिहाई के बाद भी दो साल तक सलाखों के पीछे रही बुजुर्ग महिला...ऐसे खुला मामला, अब बाबू की हो रही जमकर किरकिरी