नोएडा: वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा गया बदमाश हवालात से फरार, तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर 49 के हवालात से वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा गया बदमाश कथित तौर पर फरार हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस की भूमिका की जांच का जिम्मा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 49 पुलिस ने कल शाम मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में सेक्टर 22 निवासी सोनू को गिरफ्तार किया था। उस पर पहले भी पांच मामले दर्ज हैं, आरोपी आज सुबह हवालात की जाली को काट कर फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है।  

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सबसे पहले हैदरगढ़ और आखिर में आएगा कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से परिणाम, 33 चक्र में पूरी होगी मतगणना

संबंधित समाचार