काशीपुर: कृषि विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 75 हजार हड़पे

काशीपुर: कृषि विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 75 हजार हड़पे

काशीपुर, अमृत विचार। कृषि विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पीड़ित से 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई। पुलिस ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जसपुर खुर्द, गढ़वाल सभा, काशीपुर निवासी दीपक रावत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 11 सितंबर 2023 को उनके पुत्र रमन रावत के पास उनके दोस्त सूरज राव निवासी गाजियाबाद, यूपी का फोन आया और पीड़ित के पुत्र को कृषि विभाग में बाका बिहार में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

जिस पर पीड़ित ने अलग-अलग तिथि में अलग-अलग माध्यम से 75 हजार रूपये दे आरोपी को दे दिये। लेकिन आरोपी ने रूपये लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगाई और रूपये वापस मांगने पर मना करते हुए धमकी देने लगा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर अनुसार संबंधित धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।