Bareilly News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, हुई शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली। फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के औंध पेट्रोल पंप के पास सड़क पर डिवाइडर से एक बाइक के टकरा जाने से उस पर सवार करीब 25 वर्ष की उम्र के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार बरेली की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दरअसल, बाइक सुबह चार बजे के समय फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाइवे पर औंध पेट्रोल पंप पर पहुंची उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक की रफ्तातर तेज होने से जबरदस्त टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर रात में ही फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मोैके पर पहुंच गई। तुंरत ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान रचित (29) पुत्र यज्ञ पाल सिंह और निर्मल सिंह (30) पुत्र विनोद सिंह निवासी गांव ऊखरी थाना मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर) के तौर पर हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस हादसे के संबंध में अन्य जानकारी जुटा रही है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: 8 बार के सांसद संतोष गंगवार की पत्नी का निधन, अस्‍पताल में चल रहा था इलाज

संबंधित समाचार