Bareilly News: जर्जर सड़कें, टूटे नाले... झूठे वादों का मारा सुभाषनगर

Bareilly News: जर्जर सड़कें, टूटे नाले... झूठे वादों का मारा सुभाषनगर

बरेली, अमृत विचार। शहर के सर्वाधिक घनी आबादी के इलाकों में शामिल सुभाषनगर में वोटों की तलाश हर चुनाव में हर प्रत्याशी को रहती है लेकिन यहां की समस्याओं को हल करने के वादे अधूरे ही रह जाते हैं। हालत यह है कि कहीं सड़क की हालत बुरी तरह खराब हो चुकी है तो कहीं टूटे नाले से उफना गंदा पानी रास्तों पर भरा हुआ है। मुसीबत झेलने वाले लोगों के आगे नेताओं के झूठे वादों को याद करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता।

सुभाषनगर नगर निगम का वार्ड 21 कहलाता है जिसकी आबादी करीब 35 हजार है। यहां की हनुमान मंदिर से पुलिया तक जाने वाली करीब 756 मीटर लंबी प्रमुख सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस रास्ते पर इलाके के ही लोग नहीं बल्कि बदायूं रोड को जाने वाले लोग भी दिक्कतें झेलते हुए गुजरते हैं। इस सड़क को नगर निगम ने 2019 में मरम्मत कराई थी। 

इसके कुछ महीने बाद ही सड़क फिर उखड़ गई लेकिन दोबारा उसे ठीक कराने की सुध किसी ने नहीं ली। लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने की वजह से सड़क पर पानी भी भर जाता है। इसके साथ बड़ा नाला भी काफी समय से टूटा है, उसका गंदा पानी भी जहां-तहां रास्तों पर भरा रहता है। कई बार नगर निगम से सड़क और नाले की मरम्मत के लिए शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा है।

पांच साल हो गए समस्या झेलते
सड़क खराब होने से काफी दिक्कतें हो रही है। कई बार बाइक सवार गिर जाते है। प्रमुख सड़क होने के बाद भी अब तक नगर निगम ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। - आलोक तायल, पूर्व पार्षद

नाला टूटा होने के कारण बिना बारिश के मोहल्ले में जहां-तहां गंदा पानी भरा रहता है। यह समस्या करीब पांच साल पुरानी हो चुकी है लेकिन अब तक निदान नहीं हो पाया है। - ऋषभ बाजपेयी

सड़क खराब होने सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय होती है। थोड़ी सी चूक होते ही लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। शहर का प्रमुख इलाका होने के बाद भी कोई सुविधा नहीं है। - राजकुमार टंडन

जलभराव और जर्जर सड़क से हम लोग कई वर्षो से परेशान हैं। कई बार सड़क बनवाने के लिए कह चुके हैं। लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है। - हरदीप सिंह

जलभराव होने के कारण सड़क बार- बार टूट जाती है। नाला निर्माण का टेंडर हो चुका है। चुनाव बाद सड़क मरम्मत भी हो जाएगी। आचार संहिता हटते ही सड़क प्राथमिकता से बनवाएंगे। - शालिनी वर्मा, पार्षद

ये भी पढे़ं- Bareilly News: गर्मी में डायरिया के साथ बच्चों में बढ़ा आंखों का संक्रमण, इन बातों का रखें ध्यान