पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को करेली पुलिस ने हिरासत में लिया, गाड़ी सहित ले गई थाने

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता है रेवती रमण सिंह

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे उज्जवल रमण सिंह के पिता पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को करेली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बूथ पर प्रत्याशी के पिता रेवती रमण पहुंचे थे। जहां कुछ नोकझोक की सूचना पर पहुंची करेली पुलिस ने उन्हें गाड़ी सहित थाने ले गई है।

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। शनिवार को मतदान के दौरान वह करेली क्षेत्र में अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जहां पर बूथ पर कुछ कहा सुनी और विवाद होने की जानकारी पर करेली पुलिस पहुंची और कुंवर रेवती रमण सिंह को गिरफ्तार कर गाड़ी सहित थाने ले गई। फिलहाल पुलिस रेवती रमण सिंह से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें -जौनपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान, जीत का दावा कर कही ये बात

संबंधित समाचार