शारदा नहर के पानी की तेज धार में बह गए दो दोस्त!... हरदोई के पिहानी में हुआ हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पिहानी कोतवाली के रामपुर दहेलिया में हुए हादसे से हड़कंप, एक साथ नहाने पहुंचे थे 6 दोस्त, 4 अपनी हिम्मत से बच गए

हरदोई, अमृत विचार। 6 दोस्त एक साथ ऑटो पर सवार हो कर रामपुर देहलिया के पास से निकली शारदा नहर में नहाने पहुंचे,वे नहा रहे थे,उसी बीच पानी की तेज़‌ धार उन्हे बहा ले गई। उनमें से 4 दोस्त किसी तरह अपनी हिम्मत से बच गए,लेकिन उनके दो दोस्तों को पानी का तेज़ बहाव बहा ले गया। इसका पता होते ही एसएचओ पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक उन दोनों की तलाश जारी थी।

बताया गया है कि शनिवार की दोपहर पिहानी कोतवाली के चठिया बुज़ुर्ग निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र तारू,19 वर्षीय ब्रजेश पुत्र जयराम, 20 वर्षीय प्रांशू पुत्र सुभाष,22 वर्षीय सुमित पुत्र गिरेन्द्र,21 वर्षीय शिवम पुत्र कृष्ण कुमार व 22 वर्षीय रजनीश पुत्र रामकुमार एक अॉटो पर सवार हो कर रामपुर देहलिया के पास से निकली शारदा नहर में नहाने पहुंचें। उन्होनें बारी-बारी से नहर में छलांग लगा दी,लेकिन उसी बीच पानी का बहाव और तेज़ हो गया,सारे दोस्त उसमें फंस  गए,खैर किसी तरह से प्रांशू,सुमित,शिवम और रजनीश अपनी हिम्मत से बच कर किसी तरह बाहर निकल आए,लेकिन अनिल और ब्रजेश पानी के साथ बह गए। इसका पता होते ही एसएचओ पिहानी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और हादसे के बारे में ज़रूरी पूछताछ की। उन्होने बताया है कि पानी में गुम होने वाले दोनों युवको की तलाश के लिए ज़रूरी बंदोबस्त किया गया है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है। 

खबर लिखे जाने तक उन दोनों का कुछ भी पता नहीं लग सका था। उधर हादसे की खबर सुनते ही चठिया बुज़ुर्ग गांव में कोहराम मच गया। उन सारे युवको के घर वाले बदहवासी में दौड़ पड़े। शारदा नहर के आस-पड़ोस लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी।

ये भी पढ़ें -पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को करेली पुलिस ने हिरासत में लिया, गाड़ी सहित ले गई थाने

संबंधित समाचार