लखनऊ: तीन दिन में NHM के 3 कर्मचारियों की मौत, पारिवारिक सदस्य को नौकरी देने की उठी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत तीन संविदा कर्मचारियों की मौत बीते तीन दिन में हो गई। उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने मृतकों के परिवार से किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने की बात कही है। संघ का कहना है कि मृतकों के परिवारों की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। ऐसे में परिवार के किसी सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए। 

उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि बीते तीन दिनों में एनएचएम के तीन कर्मचारियों की अचानक मौत हुई हैं। उनमें लखनऊ में तैनात रहे फार्मासिस्ट सचिन, महराजगंज स्थित लक्ष्मीपुर में तैनात जालंधर और एटा के अलीगंज में सीएचओ के पद पर तैनात रहे मौसम परमार थे। उन्होंने बताया कि जिस तरह से कार्मिकों की अचानक मृत्यु हुई है। उससे पूरा एनएचएम परिवार दुखी है। संघ की तरफ से मृतकों के परिजनों को बीमा का लाभ दिलाया जायेगा तथा हर संभव मदद की जायेगी। इसके अलावा संघ की तरफ से जल्द ही एनएचएम निदेशक को पत्र लिखा जायेगा। जिससे परिवार के सदस्यों को नौकरी मिल सके। 

ये भी पढ़ें -बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: CM केजरीवाल

संबंधित समाचार