बहराइच: सुरक्षित वाहन चलाकर बचाएं मरीजों के साथ अपनी भी जान, पायलट डे पर एंबुलेंस कर्मियों ने ली शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिला अस्पताल परिसर में रविवार को पायलट देकर मौके पर एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित वाहन चलाने का संकल्प लिया। सभी ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।

एंबुलेंस 108 और 102 सेवा के जिला कार्यालय पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रोग्राम मैनेजर सुधीर मणि त्रिपाठी की अगुवाई में एंबुलेंस चालकों ने पायलट डे मनाया। केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। जिला प्रोग्राम मैनेजर ने कहा कि एंबुलेंस चालक के कंधे पर खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही मरीज को अस्पताल से घर और घर से अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में एंबुलेंस चालक सुरक्षित वाहन ही चलाएं। 

जिला प्रभारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि भीड़भाड़ वाली सड़कों पर कम समय में मरीजों को कैसे अस्पताल पहुंचाएं, इसके बारे में सभी सुरक्षित वाहन चलाकर ही सफलता हासिल कर सकते हैं। इस दौरान जितेंद्र सिंह, अभिनव यादव, अमित सिंह, सतीश सिंह, शिवकुमार गुप्ता, तारीफ अली, विनोद तिवारी समेत सभी एंबुलेंस चालक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: रामलला के बाद कुबेर टीला व शेषावतार मंदिर में भी मिलेगा दर्शन

संबंधित समाचार