बरेली: आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत...दो घायल 

बरेली: आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत...दो घायल 

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दो बाइकों की भिडंत हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिम क्षेत्र के गांव भिटौली निवासी 30 वर्षीय श्रवण कुमार उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय एवरन सागर दोनो ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। शाम को ईंट भट्ठे से घर वापस आते हुए भिटौली गांव के पास शिव मंदिर के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने श्रवण सागर को मृत घोषित कर दिया।

घायल मृतक का भाई एवरन सागर और सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार धनेटा निवासी दोनों घायल हो गए। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्रवण सागर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। श्रवण कुमार की पत्नी ज्योति, दो लड़का और एक लड़की है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका को लेकर प्रेमी फरार, साथ में ले गया डेढ़ लाख की नकदी