पीएम मोदी की नीयत पर शक नहीं, उन्हें पसंद करते हैं मुसलमान- मौलाना शहाबुद्दीन 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने एक बयान में कहा कि "मुसलमानों को लेकर मैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत पर शक नहीं कर सकता। वह दिल से मुसलमानों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। मौलाना ने आगे कहा कि, देश के मुसलमान व्यक्तिगत तौर पर पीएम मोदी को पसंद करते हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिम समाज से अपने मधुर संबंधों को लेकर सामने आए उनके बयानों पर मौलाना ने उनकी हिमायत की है। 

देश में जारी लोकसभा का चुनाव अंतिम दौर में है। एक जून को वोटिंग के साथ चुनाव थम जाएगा। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने मुस्लिम समुदाय से एक बार फिर अपील कि है कि पीएम मोदी मुसलमानों को साथ जोड़ना चाहते हैं। उनका ये इरादा स्वागत योग्य है। 

मौलाना ने आगे कहा कि पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल का जायज़ा लें तो उनके द्वारा किए गए 95 फीसद कामों का हम समर्थन कर सकते हैं। उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि चमकी है। मुस्लिम देशों से संबंध गहरे हुए हैं। बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। फिलिस्तीन, अफगानिस्तान और बंगलादेश समेत दूसरे देशों में आर्थिक मदद भी पहुंचाई है। 

वहीं मौलाना ने विपक्षी दलों पर मुस्लिम राजनीति को किनारे लगाने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि सपा ने मुस्लिम राजनीतिक को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। नेताओं को हाशिए पर डाल दिया। यहां तक अखिलेश यादव की सभाओं के स्टेज से मुस्लिम नेताओं की मौजूदगी और फोटो तक से परहेज किया गया। यूपी के मुसलमान इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। वह समझ रहा है कि अखिलेश यादव ने राज्य में मुसलमानों की राजनीतिक खत्म कर दी है। 

मौलाना ने कहा कि भाजपा के कुछ नेत गलबयाती करके, मुस्लिम समाज के पार्टी के साथ जुड़ाव का रास्ता मुश्किल कर देते हैं। ऊल-जलूल बयानबाजी पर अंकुश लग जाए तो समाज का एक बड़ा वर्ग पीएम मोदी के समर्थन में नज़र आएगा।

यह भी पढ़ें- रेली: एसएनसीयू में एक घंटे में दो बच्चियों की मौत, स्टाफ में खलबली

संबंधित समाचार