मथुरा: दरोगा की वर्दी फाड़ने के आरोपी बीजेपी नेता समेत चार लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे दरोगा से मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें आरोपी भाजपा नेता दारोगा का कॉलर पकड़कर उसके साथ अभद्रता करता दिख रहा है। 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस को हाईवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम चौराहे पर दो पक्षों के झगड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर एक दरोगा और सिपाही को मौके पर भेजा गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालाजीपुरम वार्ड की पार्षद के पति दिनेश कुमार की मोटरसाइकिल से नीरज नामक व्यक्ति की कार टकरा गई थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते पथराव होने लगा। 

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर दरोगा चेतन भारद्वाज और सिपाही मौके पर पहुंचे। बीच—बचाव की कोशिश पर पार्षद के पति भाजपा नेता दिनेश और उसके साथियों ने दारोगा से अभद्रता शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी गयी। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और भाजपा नेता दिनेश और उसके तीन साथियों को हिरासत में ले लिया। 

बुधवार को उन सभी के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने, बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने जैसे गम्भीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि दरोगा चेतन भारद्वाज का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है। मामले की जांच पूरी कर जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- 'परमात्मा से मिलने जा रहे हैं...,' घर में लेटर छोड़कर मुजफ्फपुर की तीन लड़कियों ने मथुरा में किया था सुसाइड

 

 

संबंधित समाचार