अयोध्या में प्रतापगढ़ व कानपुर के दो जायरीनों की गर्मी से मौत, आए थे रूदौली के जोहरा बीबी दरगाह
रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। नौतपा के कहर के बीच अयोध्या में भी गर्मी की चपेट में आकर कानपुर और प्रतापगढ़ के दो जायरीनों की मौत हो गई है। यह दोनों जायरीन बहराइच में चल रहे सैयद सालार गाजी के उर्स में शामिल होने के लिए जाते समय रुदौली की प्रख्यात दरगाह जोहरा बीबी की मजार पर जियारत के लिए आए थे। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने दोनों जायरीनों की गर्मी से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन दरगाह के मुतवल्ली ने दोनों की मौत भीषण गर्मी से होना बताया है। परिवार के लोगों ने भी अन्य किसी बीमारी से मौत होने की बात से इंकार किया है।
मान्यता है कि बहराइच में उर्स में जाने के लिए यहां जोहरा बीबी की मजार पर आने का चलन है। जिसके कारण गुरुवार देर शाम पैदल लग्गी लिए हुए जायरीनों के जत्था के साथ यहां प्रतापगढ़ के तहसील कुंडा, थाना नबाब गंज अधाई हुसैनपुर निवासी 60 वर्षीय बंसीलाल सोनी यहां पैदल अपनी टोली के साथ पहुंचे। यहां पहुंचते ही उनकी तबियत बिगड़ गई और कुछ देर में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं कानपुर निवासी 70 वर्षीय बाबा साबिर अली पुत्र बाराती अली बेगमपुरवा कानपुर एक बस से पहुंचे जो रात आठ बजे यहां पहुंची। कुछ समय में उनकी तबीयत भी बिगड़ गई जब तक अस्पताल ले जाया जाता उनकी मौत हो गई। मेला के मुतवल्ली मो राशिद ने बताया कि दोनों के परिवार वालों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण दोनों की मौत हुई है।
मीराबाई वार्ड के सभासद प्रतिनिधि मीरापुर निवासी प्रदीप यादव ने मौत का कारण अत्यधिक गर्मी से होने की संभवाना जताई। उन्होंने बताया कि परिवार वालों के मुताबिक दोनों अन्य किसी बीमारी से ग्रसित नहीं थे। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि मजार के जिम्मेदार से जानकारी की जा रही है। यदि गर्मी से मौत हुई है तो गंभीर बात है। वहीं एसडीएम अंशिका दीक्षित ने जायरीनों के मौत की जानकारी होने से इंकार किया। उन्होंने बताया कि मुतवल्ली से जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-SCPM हॉस्पिटल में बवाल: मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों में चले लात घूंसे, देखें Video