पीलीभीत: पांच करोड़ से बनेगा माला नदी पर पुल, 50 हजार आबादी को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दियोरियाकलां, अमृत विचार: मकरंदपुर रोशन सिंह गांव में माला नदी पर आखिरकार पुल निर्माण कार्य की शुरुआत करा दी गई।  बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस पुल का निर्माण पांच करोड़ की लागत से पूरा कराया जाएगा।  करीब डेढ़ साल में ये बनकर तैयार होगा। इस पुल के बनने के बाद 50 हजार की आबादी को आवागमन में राहत मिलेगी। फिलहाल निर्माण कार्य की शुरुआत होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।

बता दें कि तहसील बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर रोशन सिंह में माला नदी पर पुल बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। पूर्व मंत्री रामसरण वर्मा ने इस पुल की मांग को शासन स्तर तक पहुंचाया। मगर उनके समय में ये पुल स्वीकृत नहीं हो सका था। विधानसभा चुनाव 2022 में बीसलपुर विधानसभा सीट पर उनके पुत्र विवेक वर्मा विधायक बने।   

उन्होंने पिता के अधूरे काम को पूरा कराने के लिए इस पुल को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया। फिर शासन स्तर पर इसे लेकर बात रखी। नतीजतन पुल निर्माण की स्वीकृति हुई। जिसमें विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अब माला नदी पर इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।  कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर पुल निर्माण के लिए पिलर बनाने का काम शुरू कराया। पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और माला नदी पर बनने वाले इस पुल का निरीक्षण किया।  काम पूरा होने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। इसके बाद लोगों का सफर आसान हो सकेगा।

इन गांवों के लोगों को मिलेगी राहत
माला नदी पर बनने वाले इस पुल के बनने के बाद पुल परेवा तुर्राह, मुड़िया न्यूरानपुर, न्यूरानपुर, पकड़िया बिंदुआ, बड़ागांव, इमलिया गंगी,अंडाह, बरखेड़ा चतुरहा, जमुनिया महुआ, जसूपुर, मीरपुर रतनपुर, भगौतीपुर, मुड़िया भगवंतपुर, अकोड़ा नौगमियां, मकरंदपुर रोशन सिंह, बढ़ैरा, गुलड़िया राधे, गझाड़ा, पुरैनियां रामगुलाम, टेढ़ा लेखराज, परसिया, बरखेड़ा यासीन, नगरा फिजा,ईंटारोड़ा आदि गांवों के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। 

उनका संपर्क सीधे बीसलपुर दियोरिया मार्ग और बीसलपुर पीलीभीत मार्ग से जुड़ जाएगा।  पुल निर्माण से पहले बारिश के दिनों नदी में पानी आने से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता था, मकरंदापुर चौराहे पर टिकरी की तरफ से आने वाले दुकानदारों को पांच किलोमीटर का लंबा चक्कर लगा कर आना पड़ता था। अब उनकी भी दौड़ बचेगी।

माला नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण शुरू करा दिया गया है।  इस पुल का निर्माण करीब डेढ़ साल में पूरा होगा। पांच करोड़ की लागत से इसका काम पूरा होगा- अनुरुप सक्सेना, जेई, पीडब्ल्यूडी

यह भी  पढ़ें- पीलीभीत: 10 साल पुरानी डकैती में चार को सजा, एक अभियुक्त की विचारण के दौरान हो चुकी मौत...जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार