सावधान! रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में पानी नहीं जहर बेच रहे वेंडर, छापेमारी में 5700 बोतल नकली मिनरल वाटर पकड़ा   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, गोरखपुर, बस्ती व लखनऊ स्टेशनों पर रेलवे की जांच टीम ने छापेमारी

गोंडा, अमृत विचार। अगर आप रेल से यात्रा कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। इस भीषण गर्मी में आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी अपने साथ लेकर जाएं, वरना आप रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले दूषित पानी को पीकर बीमार पड़ सकते हैं क्योंकि लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशनों पर नकली ब्रांड का पानी धड़ल्ले से बेंचा रहा है‌। यह हम नहीं बल्कि रेलवे विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। पिछले 15 दिनों में रेलवे अफसरों की जांच टीम ने विभिन्न स्टेशनों पर 5700 बोतल पानी पकड़ा है जो मानक के विपरीत हैं। रेलवे ने अवैध रूप से वेंडरिंग करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

आसमान से बरस रही आग के बीच ट्रेन में सफर करना किसी दुश्वारी से कम नहीं है‌। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच यात्रा में अगर प्यास लग जाए तो स्टेशनों और ट्रेन के भीतर बिकने वाले पानी को खरीदकर पीना यात्री की मजबूरी है‌‌, इसी मजबूरी का फायदा अवैध वेंडर उठा रहे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन के भीतर तक‌ दूषित पानी बेचा जा रहा है। इस पानी को पीकर यात्री कब बीमार पड़ जाए कहा नहीं जा सकता। लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार की माने तो विभाग को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि स्टेशनों पर अवैध वेंडिंग करने वाले लोग बोतलों मे दूषित पानी भरकर यात्रियों को पिला रहे हैं। इस सूचना पर  वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में मण्डल वाणिज्य निरीक्षकों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे। 

2 - 2024-05-31T135027.516

जांच टीम ने लखनऊ मंडल के लखनऊ, गोंडा, बस्ती व गोरखपुर रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए बिकने वाले पानी व खाद्य एवं पेय पदार्थाे की बिक्री की जांच के लिए सघन जांच अभियान चलाया तो आंकड़े चौंकाने वाले मिले। जांच टीम ने पाया कि अवैध रूप से वेंडिंग करने वाले वेंडर्स यात्रियों को दूषित पानी पिला रहे हैं। 15 दिन तक चलाए गए इस अभियान में जांच टीम ने 5700 बोतल पानी बरामद किया है। जांच में यह पानी अधोमानक ब्रांड का पाया गया।

टीम ने जांच के दौरान इन अवैध वेंडरों से चिप्स, नमकीन, बिस्कुट के पैकेट, मेंगो जूस व नींबू पानी की बोतलें भी बरामद की हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से वेंडिंग करने नाले कई लोगों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है‌। उन्होने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: दवा व्यापारी से लूट का खुलासा, चालक गिरफ्तार, होटल लेबुआ में हुई थी वारदात

संबंधित समाचार