बरेली: अयोध्या के होटल में बुकिंग के बहाने अग्रवाल सभा के अध्यक्ष को ठगा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल को अयोध्या में होटल की बुकिंग के नाम पर ठग लिया गया। उन्होंने इसकी साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की है।

श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसाइटी के मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से रामलला दर्शन के लिए 10 जुलाई को अयोध्या यात्रा का प्रस्ताव है। अयोध्या में किसी होटल में बुकिंग कराने के लिए गूगल पर सर्च किया तो साईंनगर न्यू कॉलोनी अयोध्या की बिरला धर्मशाला इसके लिए उपयुक्त लगी। इसकी साइट पर मौजूद फोन नंबर पर संपर्क करने पर खुद का नाम संजय धाकड़ बताने वाले व्यक्ति से बात हुई जिसने खुद को धर्मशाला का मैनेजर बताया।

संजय ने आठ कमरों की बुकिंग करने के बाद 12,160 रुपये का बिल बताया। उमानाथ अग्रवाल ने संजय के भेजे क्यूआर कोड पर 28 मई को पांच हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद वह बकाया 7160 रुपये भी एडवांस जमा करने को कहने लगा। संदेह होने पर उन्होंने रकम वापस मांगी तो संजय ने इन्कार कर दिया। इसके बाद बिरला धर्मशाला में संपर्क करने पर पता चला कि वहां संजय नाम का न कोई मैनेजर है और न ही ऑनलाइन बुकिंग होती है।

ये भी पढे़ं- बरेली: मनरेगा मजदूरी में कमीशन को लेकर प्रधान और रोजगार सेवक में तकरार, चार घंटे तक थाने में हंगामा

संबंधित समाचार