पीलीभीत: पीटीआर में अब 15 अक्टूबर के बाद होगी बाघों की गणना, भीषण गर्मी के चलते टली
पीलीभीत, अमृत विचार। पीटीआर में टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा कराई जाने वाली बाघ गणना फिलहाल टल गई। इसकी वजह भीषण गर्मी होना बताया जा रहा है। एनटीसीए की ओर से जहां हर चार साल में बाघों की गणना का कार्य होता है। वहीं टाइगर रिजर्व प्रशासन प्रतिवर्ष बाघों की गणना कर आंकड़े एनटीसीए को भेजता है। टाइगर रिजर्व प्रशासन के मुताबिक अब यह बाघ गणना मानसून सत्र समाप्त होने के बाद कराई जाएगी।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 71 से अधिक बाघ है। एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) के निर्देश पर देश के सभी टाइगर रिजर्वों में हर चार साल बाद बाघ गणना कराई जाती है। वहीं स्थानीय स्तर पर टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा हर साल फेज-4 के तहत बाघ गणना का प्रावधान है, मगर संसाधनों की कमी के चलते यह बाघ गणना प्रतिवर्ष न होकर अमूमन दो साल में कराई जा रही है।
इधर टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा फेज-4 की बाघ गणना को मई में कराने का निर्णय लिया गया है। जिसकी एक माह पूर्व तैयारियां भी शुरू करा दी गई थीं। मगर, भीषण गर्मी को देखते हुए बाघ गणना का कार्य टाल दिया गया। वन अफसरों के मुताबिक भीषण गर्मी में अधिकांश बाघ अपने प्राकृतिक वासस्थलों के आसपास नदी-नालों के किनारे ही पड़ाव डाले रहते हैं। ऐसे में उन्हें कैमरे के जरिए ट्रेप करना मुश्किल है। इससे बाघ गणना प्रभावित हो सकती थी।
वहीं मानसून सत्र को लेकर 15 जून को पीटीआर बंद हो जाएगा और बारिश में पीटीआर के रास्ते खराब हो जाते हैं। इसके चलते गणना का कार्य संभव नहीं हो सकेगा। वन अफसरों के मुताबिक अब मानसून सत्र समाप्त होने के बाद करीब 15 अक्टूबर के बाद बाघ गणना की तैयारी की जाएगी।
धरी रह गई सारी तैयारियां
पीटीआर में बाघ गणना को लेकर शुरू से ही देरी हो गई थी। हालांकि पीटीआर प्रशासन अप्रैल से बाघ गणना की तैयारियों में जुट गया था। गणना को लेकर सभी पांचों रेंज के अधिकारियों एवं वनकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका थी। बाघ गणना के दौरान लगाए जाने वाले कैमरे, टॉर्च, ताला, बैटरी, एसडी कार्ड समेत अन्य संसाधनों का परीक्षण भी पूरा कर लिया गया था।
पीटीआर प्रशासन ने मई में विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से महोफ, माला, बराही, हरीपुर और दियूरिया रेंज में बाघ गणना की तैयारी की थी। 650 से अधिक कैमरों के माध्यम से यह बाघ गणना होनी थी, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए बाघ गणना को फिलहाल टाल दिया गया।
पीटीआर में बाघ गणना की तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए बाघ गणना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब यह बाघ गणना 15 अक्टूबर के बाद कराई जाएगी। - मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व
