कासगंज: जब सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के छुए पैर, कहा- आपके आशीर्वाद से मुझे मिली है अपार सफलता
कासगंज, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपनी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र से पैर छूकर आशीर्वाद मांगा। कहा यह आपके सहयोग का ही नतीजा है कि मुझे अपार सफलता मिल गई है तो भाजपा प्रत्याशी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा है आपकी मेहनत है और जनादेश है। मेहनत में हमने भी कहीं कमी नहीं की थी, लेकिन जनता ने आपको चुना है आप उनकी अपेक्षा पर हमेशा खड़े उतरना। दोनों ही विरोधी दल के प्रत्याशियों का यह प्यार देखकर हर कोई अलग-अलग चर्चा कर रहा था।
वैसे तो सुबह ही मतगणना शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य और भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भैया के बीच मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, लेकिन परिणामों को लेकर दोनों ही प्रत्याशियों के कार्यकर्ता मैदान में डटे रहे। कासगंज, अमापुर, पटियाली विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने मोर्चा संभाला।
इधर एटा जिले की विधानसभा एटा सदर और मारहरा की मतगणना एटा में हुई। वहां दोनों प्रत्याशियों के सहयोगी मौजूद रहे, लेकिन मुख्य मतगणना कासगंज में थी। इसलिए प्रत्याशी और समर्थक कासगंज में ही डेरा जमाई रहे। जब शाम को परिणाम आए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया तो फिर सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भैया के पैर छुए। आशीर्वाद लिया। दोनों एक दूसरे के गले लग गए। लगा मानो दोनों एक ही पार्टी के हैं, लेकिन लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थीं।
यह भी पढ़ें- कासगंज: वोटों की गिनती शुरू होने से लेकर अंत तक दो बार पिछड़े देवेश शाक्य, भाजपा के राजवीर सिंह को दी मात
