Farrukhabad News: गंगा नहाने गए चार दोस्तों गहरे पानी में जाने से तीन डूबे...गाेताखोरों ने दो को बचाया, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में गंगा नहाने गए चार दोस्तो में गहरे पानी मे जाने से तीन डूबे

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पांचाल घाट पर गंगा नहाने गए चार दोस्तो में तीन डूब गए।दो को बचा लिया गया एक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के सदर कोतवाली के मोहल्ला रेती निवासी गुरुदेव त्रिवेदी का पुत्र राज त्रिवेदी (19) इंटर का छात्र था।वह अपनी मां रानू व भाई सुंदर के साथ एक सप्ताह पहले थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट निवासी मौसा विवेक कुमार पांडे के यहां आए थे। पड़ोस में ही मामा संजय अगिनहोत्री भी रहते है।

गुरुवार सुबह राज अपने मौसा के भतीजे प्रांशु, अनुभव व मामा के बेटे चंदन के साथ गंगा नहाने गया। पैंटून पुल के पास गंगा नहाने के दौरान राज, चंदन, अनुभव डूब गए। प्रांशु के शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए। चंदन और अनुभव को बाहर निकाल लिया गया।लेकिन तब तक राज गहरे पानी में जाने से गायब हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद राज का शव पैंटून पुल के पूर्व दिशा में बरामद किया। परिजन निजी वाहन से शव को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। ईएमओ डॉ. अभय श्रीवात्सव ने शव का चिकित्सा परीक्षण कर उसको मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस को सूचना  दे  दी गई है।

पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही मां रानू अपनी बहन कोमल के साथ लोहिया पहुंची। जवान बेटे का शव देखकर उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। मामा संजय अग्निहोत्री ने बताया कि उनके बहनोई गुरुदेव ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं,खुद का ट्रक चलाते हैं। उनको सूचना कर दी है वह भी शाहजहांपुर से निकल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: फंदे से लटकता मिला दंपती का शव...तीन साल पहले हुई थी शादी, परिजन शव देख हुए बदहवास

संबंधित समाचार