Kanpur Suicide: फंदे से लटकते मिले दंपती...तीन साल पहले हुई थी शादी, परिजन शव देख हुए बदहवास
कानपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के भदासा गांव में मंगलवार देर रात दंपती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घरवालों के मुताबिक जेवर को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पहले पत्नी ने कमरे में जाकर छत के कुंडे के सहारे फांसी लगा ली। उसके बाद उसके पति ने भी फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
भदासा गांव निवासी अरविंद (28) पुत्र महेशचंद्र की शादी 3 साल पहले उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर की अर्चना (25)से हुआ था। दोनों के एक तीन माह का बेटा है।
घरवालों के मुताबिक मंगलवार रात दोनों छत पर लेटे हुए थे। इस दौरान दोनों में जेवर आदि को लेकर कहासुनी होने लगी कुछ देर बाद अर्चना नीचे कमरे में पहुंची और साड़ी के सहारे पंखे से लटककर फांसी लगा ली। उसके बाद पत्नी को फंदे पर लटका देख अरविंद ने भी बेड शीट के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। इलाकाई लोगों ने पुलिस व फोरेंसिक टीम को सूचना दी। जानकारी पाकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, एसीपी चकेरी दिलीप सिंह, महाराजपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों की तीन साल पहले शादी हुई थी। मौके से सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर : रसोई घर में मृत मिले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी और उनकी पत्नी, फैली सनसनी
