प्रयागराज: झूंसी में आज और कल तीन घंटे गुल रहेगी बिजली, छतनाग वार्ड में 25 दिन प्रभावित रहेगी आपूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झूंसी/प्रयागराज, अमृत विचार। हनुमानगंज बिजली उपकेंद्र में गुरुवार और शुक्रवार को कार्य होने के कारण झूंसी में सुबह तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। त्रिवेणीपुरम बिजली उपकेंद्र के अवर अ​भियंता राजेश गुप्ता ने बताया कि 132 केवीए हनुमानगंज उपकेंद्र में दो दिनों तक कार्य चलेगा। इस वजह से त्रिवेणीपुरम बिजली उपकेंद्र से सुबह छह से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

इसी प्रकार 33/11केवी, 3/5 उस्तापुर महमूदाबाद बिजली उपकेंद्र में गंगादीप और पाठशाला फीडर की बिजली आपूर्ति बृहस्पतिवार से अगले 25 दिनों तक आपूर्ति सुबह 11 से शाम पांच बजे तक कार्य के हिसाब से बंद रहेगी। अवर अ​भियंता जेपी पाठक ने बताया कि महाकुंभ के लिए छतनाग रोड के सड़क चौड़ीकरण के सा​थ ही बिजली के तार और पोल भी ​शिफ्ट किए जाएंगे। इस वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: 10 माह से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को नहीं मिला वेतन, जानें वजह

संबंधित समाचार