कासगंज: पटियाली पुलिस ने नष्ट कराई 1707 लीटर जब्त शराब, 92 अभियोगों में जब्त की गई थी अवैध शराब
सक्षम न्यायालय कीअनुमति के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
कासगंज, अमृत विचार। पटियाली कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न अभियोगों में जब्त की गई 1707 लीटर शराब को नष्ट कराया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सक्षम न्यायाल की अनुमति के बाद ली है। नष्ट कराई गई शराब की कीमत एक लाख 70 हजार 700 रूपये बताई जा रही है। शराब को गड्डा खुदवाकर नष्ट कराया गया है।
पटियाली के इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा वर्ष 2021-23 के मध्य पंजीकृत हुए अवैध शराब के कुल 90 मामलों में पुलिस द्वारा 1707 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। जिसकी बाजार में कीमत एक लाख 70 हजार 700 रूपये है। उन्होंने बताया कि यह शराब मालखाने में रखे होने के कारण इसमें दुर्गंध आ रही थी। गैस बनने की आशंका के दृष्टिगत मालों के नियमानुसार विनष्टीकरण के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद अवैध शराब को नष्ट कराया गया है। उसे खाली ग्राउंड में गड्डा खोदकर उसमें डाला गया और फिर गड्डे को बंद कर दिया गया। इस मौके पर पटियाली के तहसीलदार जितेंद्र कुमर सिंह, सीओ विजय कुमार राणा, आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा, अभियोजन अधिकारी रविंद्र विक्रम, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें। कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
