बरेली: दो बाइको की टक्कर में घायल महिला ने तोड़ा दम, चालक की तलाश शुरू
बरेली,अमृत विचार। दो बाइको की टक्कर में घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेजा है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना शाही के गांव धनेली की रहने वाली 45 वर्षीय राजवाला देवी पत्नी अशोक पाल सिंह के रिश्तेदार ने बताया कि 29 तारीख को अपने फुफेरे बहनोई शेर सिंह के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने बंजरिया लालपुर गांव जा रही थी। जिसके बाद आधा किलो मीटर पहले मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत में शेर सिंह और राजवाला देवी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजवाला ने कल देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक परिवार में अचानक मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेजा है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सवारी बनकर बैठे बंटी-बबली, नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा ई-रिक्शा...चालक को खंती में फेंक हुए फरार
