Kannauj News: मिट्टी खोदते समय ढहा टीला, दबने से युवती की मौत, परिजन रो-रोकर हुए बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज (तिर्वा), अमृत विचार। टीले के नीचे मिट्टी खुदाई करते समय अचानक वह ढह गया जिससे एक युवती दब गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  
 
कोतवाली के गांव भुलभुलियापुर गांव निवासी सिपाहीलाल के तीन बेटियां काजल, नीलम और माधुरी के अलावा एक बेटा नीलेश है। काजल (18) परिवार में सबसे बड़ी थी। शुक्रवार की सुबह घर में मिट्टी की जरूरत पड़ने पर घर से करीब एक किलोमीटर दूर टीले से मिट्टी लाने की बात कहकर निकली थी। 

मां सुनीता देवी के मना करने पर वह जाने की जिद करने लगी। इस पर मां भी उसके साथ टीले के लिये रवाना हो गई। काजल और उसकी मां के अलावा गांव के अन्य बच्चे भी टीले पर थे। जिस समय काजल मिट्टी खोद रही थी उसी समय अचानक टीला ढह गया और वह मिट्टी के मलबे में दब गई। चीख पुकार मचाने पर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और टीले की मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया। 

कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर काजल को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। काजल को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाल जेपी गंगवार ने बताया कि मामले की कोई सूचना नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- Kannauj: बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में दोनों चालकों की मौत, एक की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार